केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की अस्थियां गंगा में विसर्जित

0
676

हरिद्वार, भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री दिवंगत अनंत कुमार का अस्थि कलश मंगलवार को हरिद्वार पहुंचा। अनंत कुमार का अस्थि कलश उनके करीबी लेकर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान मौजूद रहे। सभी मंत्रियों ने मिलकर पूरे विधि-विधान से अनंत कुमार की अस्थियों को हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड में विसर्जित किया।

बीते 12 नवम्बर की सुबह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने 59 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। वो फेफड़े में कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे। अनंत कुमार युवावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से प्रभावित थे इसलिए वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बने। आपातकाल के दौरान उन्हें और अन्य छात्र एक्टिविस्ट को इंदिरा गांधी सरकार ने मीसा लगाकर सलाखों के पीछे डाल दिया था। शुरू में वह एबीवीपी कर्नाटक प्रदेश स्तर पर सेक्रेटरी रहे और 1985 तक आते-आते विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय स्तर पर मंत्री बने। बीजेपी युवा मोर्चे से उन्होंने पार्टी स्तर पर जगह बनाई। बहुत कम उम्र में उन्होंने केंद्रीय मंत्री का पदभार संभाला।

अनंत कुमार 1996 से 2014 के बीच बेंगलुरु दक्षिण सीट से छह बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। उनके परिवार में पत्नी तेजस्विनी, दो बेटियां ऐश्वर्या और विजेता हैं।