लंदन में तिरंगे के अपमान को लेकर घिरे अक्षय कुमार, मांगी माफी

0
634

रविवार को लंदन के लार्ड्स क्रिकेट मैदान में हुए महिला विश्व कप के फाइनल के दौरान भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाने पंहुचे अक्षय कुमार उस वक्त आलोचनाओं में घिर गए, जब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उन्होंने गलत तरीके से तिरंगा झंडा थामा हुआ है।

इस तस्वीर के ‍वायरल होते ही जब सोशल मीडिया पर तिरंगे का अपमान करने को लेकर अक्षय कुमार की आलोचना शुरू हुई, तो अक्षय कुमार की ओर से मीडिया के नाम जारी एक बयान में माफी मांगी गई। इस बयान में अक्षय कुमार की ओर से कहा गया कि तिरंगे का अपमान करने की बात वे सोच भी नहीं सकते। उस पल में जो भी हुआ, वो अनजाने में हुआ। फिर भी अगर मेरी वजह से किसी को ठेस पंहुची हो, तो मैं अपनी गलती मानकर माफी मांगने के लिए तैयार हूं।

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन के लिए लंदन के दौरे पर हैं। अक्षय की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित कही जाने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेड़णेकर, सुधीर पांडे और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल ही में ये फिल्म रिलीज से पहले आनलाइन लीक होने के मामले को लेकर सुर्खियों में रही, लेकिन पाइरेसी के इस मामले पर जल्दी ही काबू पा लिया गया।