तीन तलाक मामले में आरोपित पति गिरफ्तार

0
374
File Photo
हरिद्वार,  रुड़की में तीन तलाक मामले में गंगनहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति जाहिद के खिलाफ अपहरण, दुराचार और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
रुड़की के गुलाबनगर निवासी पीड़िता का आरोप था कि वर्ष 2016 में उसके पति जाहिद ने उसके साथ दुराचार किया था लेकिन पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए दिसंबर 2018 में उसने युवती से निकाह कर लिया था, वहीं युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति शराब और नशीली दवाइयों का सेवन कर उसके साथ अक्सर मारपीट और गाली-गलौज करने लगा। इसकी शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ-साथ आला अधिकारियों से भी की।
पीड़िता के अनुसार, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली। कुछ दिन बाद ही उसका पति उसके घर आया और तीन तलाक के साथ-साथ पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार स्थानीय पुलिस और आला अधिकारियों से लगाई। पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पति जाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।