रोहित मर्डर केस : आरोपित अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

0
578

नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उसकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत की कोर्ट में पेश किया।

पिछले 24 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने अपूर्वा को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था।

पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि वे इस मामले की कुछ और कड़ियों की तलाश कर रहे हैं, इसलिए तीन दिन की हिरासत दी जाए। इसका अपूर्वा के वकील ने विरोध किया था और कहा कि उसने जांच के दौरान सहयोग किया है।

उल्लेखनीय है कि रोहित शेखर की मौत 15 और 16 अप्रैल की दरम्यानी रात को हुई थी। उनकी पत्नी अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस करती हैं। अपूर्वा से दिल्ली पुलिस पिछले 21 अप्रैल से पूछताछ कर रही है और 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।