नगर निगम ने लगाया मोबाईल टॉयलेट, ‘आप’ ने थपथपाई अपनी पीठ

0
1258

देहरादून। लम्बे समय से लक्खीबाग वार्ड अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय की कमी से जूझ रही दरभंगा बस्ती में मोबाईल शौचालय स्थापित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बस्ती में नगर निगम द्वारा दो मोबाईल टाॅयलेट लाकर खडे किए गए हैं, लेकिन टाॅयलेट लगाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) अपनी पीठ थपथपा रही है।
आप पार्टी का कहना है कि पिछले लम्बे समय से लक्खीबाग क्षेत्र की दरभंगा बस्ती में सीवर लाईन न होने के कारण शौचालय की समस्या चली आ रही थी। जिस कारण क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष घरों में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण निजी शौचालय में प्रतिदिन एक परिवार 30-40 रुपये शुल्क देकर शौच करता आ रहा था। क्षेत्र में निम्न व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग होने के कारण कई परिवार खुले में शौच करने को विवश थे। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद भी जनता की किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। दो माह पूर्व स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा आप पार्टी की क्षेत्रीय वार्ड अध्यक्षा शिखा गुप्ता को बताई तो शिखा गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलायें व पुरूषों को साथ लेकर आप पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित शिकायत को मुख्य नगर अधिकारी को अग्रेषित कर समुचित कार्रवाई करने के आदेश दिये थे।
सोमवार को नगर निगम द्वारा दो “मोबाईल टाॅयलेट” क्षेत्र में लाकर खडे कर दिए गये हैं। अब आप पार्टी इसे अपना अथक प्रयास बता रही है। मंगलवार को आप पार्टी मध्यदून जिलाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र को लोगों ने पार्टी के पदाधिकारीगणों को बुलाकर उनका आभार व्यक्त किया है। इस अवसर उपाध्यक्ष विपिन खन्ना, राजपुर विधानसभा अध्यक्षा सरिता गिरी, वार्ड अध्यक्षा शिखा गुप्ता सहित राजकुमारी, पूजा, ऊषा आदि उपस्थित थीं।