देहरादून में सोने में इजाफा, चांदी स्थिर

0
541
Gold and silver biscuits

देहरादून, सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को देहरादून सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफ देखने को मिला। वहीं, चांदी अपने कीमत को बरकरार रखने में कामयाब रही।

सोमवार को देहरादून सर्राफा बाजार खुलते महंगी धातु सोने के दाम में तीस रुपये का उछाल देखने को मिला। जिससे सोना 32,230 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा गिन्नी आठ ग्राम पचास रुपये चढ़कर 25,800 रुपेय दर्ज किया गया। वहीं, चांदी 38,300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्कता 480 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ स्थिर रहा। जबकि चांता प्रति तोला दस रुपये बढ़कर 390 रुपये दर्ज किया गया।

कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि त्योहारी सीजन में आभूषण विक्रेताओं द्वारा महंगी धातु सोने की मांग बढ़नेे के कारण दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जबकि चांदी निर्माताओं की मांग के चलते चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है।

सर्राफा मण्डल देहरादून में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट :32,230 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 केरेट :31,400 पये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) :30,600 पये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) :25,800 पये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) :20,950 पये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 25,800 पये प्रति आठ ग्राम
चांदी :38,300 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी :390 प्रति तोला
चांदी सिक्का : 480 रुपये प्रति 10 ग्राम