दो दिवसीय केरियर काउन्सलिंग समारोह का समापन

0
1195

अल्मोडा, स्याल्दे, बीते 4-5 नवम्बर को ट्रान्स्फ़ॉर्मिंग उत्तराखंड टीम ने स्याल्दे में केरियर काउन्सलिंग, पर्सनालिटी डेवेलप्मेंट पर आधारित मेंटोरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमे पहले दिन यानि  4 नवम्बर को डिग्री कॉलेज स्याल्दे के क़रीब 20 छात्र -छात्राओं को मेंटोरशिप प्रोग्राम के तहत उन्हें उनके भविष्य की अहम सूचनाओं से अवगत कराया गया।
साथ ही आँकलन के लिये उन्हें अलग-अलग टास्क भी दिए गए:-
1)स्टेज फियर को कैसे दूर किया जाये
२)कैसे उत्तराखंड को विश्व स्तर पर स्थान देने के लिए हम योगदान कर सकते हैं
३) भविष्य मार्गदर्शन व मार्गदर्शक केसे करे
४)मेंटोर और मेंटी केसे लक्ष्य पूरा करे

जबकि 5 नवम्बर को 11-12 के कन्या पाठशाला की छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें करियर गाईड के साथ- साथ मेंटोर भी निर्धारित किए गए.

ट्रांसफोर्मिंग उत्तराखण्ड लाभनिरपेक्ष उत्तराखण्ड के युवाओं का एक समूह है जो उत्तराखण्ड में हो रहे पलायन पर कार्यरत हैं यह समूह स्वरोज़गार, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्रों कार्यरत है।

 

ट्रांसफोर्मिंग उत्तराखण्ड एजुकेशन टीम के तहत निम्न ने भाग लिया
१) कीर्ति डंगवाल : जो की नैनीताल से हैं और IIT दिल्ली से पढ़े है अभी नॉएडा में एक MNC में उच्च पद पर कार्यरत हैं
२) भुवन चतुर्वेदी : भुवन कोटसारी से है उन्होने अपनी पढ़ायी देघाट से की है तथा एक अच्छे पद पर कार्यरत है, इन्होंने स्किलस ज़ोन की स्थापना की जिस से वे पहले से ही हज़ारों बच्चो को career मे गाइड करते रहे हैं
३)देवेंद्र सिंह भंडारी: देव छियाणी के हैं तथा अपनी प्राथमिक विध्या मोंटेसरी स्याल्दे से करने के बाद कॉलेज BITS पिलानी राजस्थान से की हैं.
4) मीनाक्षी पांचाल – दिल्ली की रहने वाली है B.tech IGBTU दिल्ली से करने के बाद अभी SBI मे Assistant Manager पोस्ट पर दिल्ली मे कार्यरत है

इस टीम ने ऐसा प्रोग्राम किया की छात्रों ने इनकी ख़ूब सराहना की तथा ट्रांसफोर्मिंग उत्तराखंड के मेंटोरशिप प्रोग्राम के लिए खुद को जॉइन करवाया। इस कार्य के लिए टीम ट्रांसफोर्मिंग उत्तराखंड GIC स्याल्दे ,कन्या पाठशाला के प्रिन्सिपल और सभी छात्र छात्राओं (स्कूल और महाविद्यालय) का हार्दिक धन्यवाद किया।