बारिश के चलते बंद हुए कई मार्ग खोले गए

0
858

पौड़ी,  जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्थापित जिला आपदा केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्रामीण मार्ग खण्डाह- ऊणी- असनोली मोटर मार्ग, शहीद नेत्र सिंह देहलचौरी मोटर मार्ग 4 जुलाई को बंद तथा 5 जुलाई को खोल दिया गया है।

ग्रामीण मोटर मार्ग गैंडखाल- डासी मोटर मार्ग, जहरी-परिंदा- मैंदोली मोटर मार्ग, शंकरपुर- हल्दूखाल मोटर मार्ग, नैनीडांडा- शकरपुर मोटर मार्ग, राजमार्ग मरचूला-बैजरौ-सराईखेत- पोखड़ा – सतपुली मोटर मार्ग 4 जुलाई को बंद तथा 5 जुलाई को खोल दिया गया है। पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड में त्रिपालीसैंण-डुंग्री तथा मोलकाखाल मोटर मार्ग, पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार में देवीखेत -डबोली, विरमोली- सूरारी, जाखणीखाल- अमोला, रिंगालपानी- जसपुर मोटर मार्ग, पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड बैजरों में जडाऊखान्द-किनाथ मल्ला, डोलियाखाल- पटोटिया, धुमाकोट- पीपली- खुटिड़ा बिचला तथा सिमड़ी- काण्डा मल्ला मोटर मार्ग बंद हैं। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार 5 जुलाई को जनपद में मौसम सामान्य रहा।