‘उरी’ 50 करोड़ का आंकड़ा कर सकती है पार

0
442

नई दिल्ली, आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘उरी’ पांचवें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म ने अब तक 46.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर लिया है| इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 50 करोड़ के क्लब में आज शामिल हो सकती है।

सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित यह फिल्म देशभक्ति की भावना से सराबोर है| इससे दर्शकों का इस फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर फिल्म के चार दिनों के आंकड़े साझा किए हैं। फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़, दूसरे दिन 12.43 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़ और चौथे दिन 10.51 करोड़ का बिजनेस किया। कुल मिलाकर फिल्म 46.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है|

बता दें कि ‘उरी’ नॉन हॉलिडे रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इसके पहले नॉन हॉलिडे में ‘बाहुबली-2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘राजी’, ‘संजू’ और ‘स्त्री’ ने अच्छा बिजनेस किया है।

‘उरी’ में विकी कौशल पहली बार आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं। फिल्म में विकी की एक्टिंग की फिल्म समीक्षकों द्वारा खूब तारीफ मिल रही है। इसके अलावा फिल्म में यामी गौतम के किरदार को खूब सराहना मिल रही है। मोदी सरकार द्वारा 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है।