पर्यटकों से गुलजार हुआ ब्रह्मताल ट्रैक

0
639

गोपेश्वर, भारी बर्फबारी के बाद पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रूख करने लगे हैं। इससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। भारी बर्फवारी के बाद चमोली के देवाल ब्लाक के लोहजंग से भेंकलताल-ब्रहमताल ट्रैक इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। हर दिन सैकड़ों पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनंद लेने आ रहे हैं।

रूपकुंड-ब्रह्मताल ट्रैकिंग गाइड हीरा सिंह गढ़वाली ने बताया की इस बार भारी बर्फबारी होने से देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई हतप्रभ है। सरकार को लोहजंग, भेंकलताल, ब्रहमताल ट्रैक को विकसित करने के लिए दीर्घकालीन योजनाओं को लागू करना चाहिए, जिससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

वहीं देवाल की ब्लाक प्रमुख उर्मिला बिष्ट का कहना है कि लंबे अरसे बाद हो रही भारी बर्फबारी शुभ संकेत है। इससे जहां पानी की कमी दूर होगी जो किसानों के लिए भी लाभप्रद होगा। बर्फबारी से देवाल घाटी में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सरकार केवल पर्यटन का ढोल पीटती है। पर्यटन को लेकर सरकार के पास कोई विजन नहीं है। लोहजंग, भेंकलताल, ब्रहमताल पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है। सरकार को इस ट्रैक का उचित प्रचार प्रसार करना चाहिए।