दुरुस्त की जाएं मतदान बूथ तक जाने वाली सड़कें

0
413

गोपेश्वर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदेय स्थलों तक जाने वाले सभी मोटर मार्ग एवं पैदल रास्तों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को नेशनल हाइवेज ऐंड इंफ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग व सीमा संगठन सड़क सहित सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं एवं जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आठ अप्रैल तक सभी मोटर मार्ग एवं पैदल रास्तों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच को आल वेदर रोड एवं बीआरओ को सिमली-ग्वादम मोटर मार्ग पर कटिंग कार्य को रोककर सड़क से मलवा साफ करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई को सभी सड़कों के गढ्ढे भरने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर, फैराफिट, डेलमिनेटर लगाने तथा जिला पंचायत को दो किलोमीटर से अधिक दूरी वाले सभी पैदल मार्ग को दुरुस्त करके सात अप्रैल तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं को लेकर जिन क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार की बातें हो रही हैं, उनका स्थलीय भ्रमण कर लोगों को विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही सभी लोगों से मतदान में अपनी भागीदारी करने को कहें।