पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0
1138

डोईवाला- निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने दो मिनट शोक रख जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धाजंलि दी। बच्चों ने कैंडल व विभिन्न स्लोगन के माध्यम से आतंकवादी हमले के खिलाफ रोष जताया।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले भानियावाला में संचालित निशुल्क संचालित शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीदों सैनिकों को शोक रखकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर ‘आतंकवाद अभिशाप है’ ‘आतंकवाद के खिलाफ एकता हमारा नारा’, ‘स्टॉप टेरररिज्म’ आदि नारों के साथ आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च भी किया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवाद आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। अब वक्त आ चुका है कि भारत सरकार आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि आठ फरवरी को सुरक्षा के अलर्ट के बावजूद हमला होना कहीं न कहीं सिक्योरिटी लैप्स भी है। आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भविष्य में इस प्रकार की घटना हो इसके लिए हम सभी को सावधान रहना होगा।
स्कूल की वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी ने बच्चों को आतंकवादी घटना की जानकारी दी।