मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की आय से अधिक संपत्ति मामले पर सीबीआई को नोटिस

0
833

नई दिल्ली। मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की आय से अधिक संपत्ति मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने सीबीआई से 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

याचिका विश्वनाथ चतुर्वेदी ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से आज सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि सीबीआई ने अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि, मार्च 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआती सबूतों के आधार पर नियमित केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

चतुर्वेदी ने 2005 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय के अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई से जांच कराने का निर्देश दे। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1 मार्च 2007 के अपने फैसले में सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह आरोपों की जांच करे और यह पता लगाए कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की आय से अधिक संपत्ति के संदर्भ में लगाए गए आरोप सही है या नहीं।