आज से शुरु हो गई पंतनगर से पिथौरागढ़ फ्लाइट

0
531
घरेलू
FILE/representative

पंतनगर, नए साल में एक बार फिर पंतनगर एयरपोर्ट से नई हवाई सेवाए सुरु होने जा रही है, उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में ये दूसरी सेवा है जिसे देहरादून से नेनीसेनी पिथौरागढ, पिथोरागढ़ से पन्तनगर के बीच चलाया जाएगा। इसके लिए पन्तनगर एयरपोर्ट में लगभग सभी तैयारी पुरी कर ली है।

एयर हेरिटेज हवाई कंपनी अब पहाड़ को हवाई सेवा देने जा रही है नए साल में पन्तनगर से ये दूसरी फ्लाइट है जो उत्तराखंड में पहाड़ो को सेवा देगी, इससे पहले एयर इंडिया द्वारा दिल्ली,पन्तनगर ओर देहरादून के बीच उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की जा चुकी है। अब कल से सुरु होने वाली हवाई सेवा के लिए पंतनगर एयरपोर्ट में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

पंतनगर एयरपोर्ट निर्देशक एस.के. सिंह ने बताया कि, “एयर हेरिटेज पहाड़ो को हवाई सेवा 17 जनवरी से शुरु करने जा रहा है जिसके लिए रूट सिड्यूल भी आ चूका है, देहरादून से फ्लाइट नैनी-सैनी एयरपोर्ट पहुचेगी, जिसके बाद वही फ्लाइट पन्तनगर को आएगी।देहरादून से पिथोरागढ़ के लिए 1570 रुपये का हवाई टिकट रखा गया है। जबकि पिथोरागढ़ से पन्तनगर के लिए 1410 रुपये रखा गया है।” उन्होंने बताया कि, “जल्दी ही उत्तराखंड के अन्य स्टेशनों को भी डब्लप कर उन्हें हवाई सेवाओ से जोड़ा जाएगा।”

शिड्यूल एयर हैरिटेज हवाई सेवा।

देहरादून से नैनीसेनी( पिथौरागढ़)
9.30 am to 10.20 – 1570

नैनीसैनी से पन्तनगर
10.40 am to 11.10 – 1410

पन्तनगर से पिथौरागढ
11.30 am to 12.00 – 1410

पिथोरागढ़ से देहरादून –
12.20 pm to 13.10 – 1570