उत्तराखंड निकाय चुनाव का थमा प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

0
569

देहरादून, उत्तराखंड स्थानीय नगर निकाय चुनाव 2018 को लेकर प्रत्याशियों की ओर से किया जा रहा चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार के अंतिम दिन राज्यभर में भाजपा, कांग्रेस सहित चुनाव लड़ रहे अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में स्टार प्रचारकों को उताकर महौल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। राज्य में 92 में 84 नगर निकायों में 18 नवंबर को मतदान और 20 नवंबर को मतगणना होगी। वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि अब किसी भी तरह का चुनावी शोरगुल न हो।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बतया कि नियमानुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले प्रचार रोक दिया जाता है। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार और सार्वजनिक सभा अब नही करेगा। अगर इससे संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है उसे आदर्श आचार स​हिता का सीधा-सीधा उल्लंघन माना जाएगा। इसे लेकर सभी चुनाव पर्यवेक्षकों को नियमित रिपोर्ट देने को कहा गया है।

उत्तराखंड राज्य में कुल निकायों की संख्या 92 है जबकि,नगर निगम 08 और नगर पालिका की संख्या 41 और नगर पंचायतों की संख्या 43 है। वहीं 84 निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 2357840 है जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या ,1148027 तथा महिला मतदाताओं की संख्या,1209813 है।

राज्य के गढ़वाल और कुमाउं दोनों मंडलों में भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के प्रत्याशियों ने अपने स्टार पचारकों को मैदान में उतार कर बाजी अपने नाम करने के लिए भरपुर प्रयास किए।

निकाय चुनाव के आखिरी दिन राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। देहरादून में भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के समर्थन में मुख्यमंत्री स्वयं रोड शो में शामिल होकर वोट मांगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का भी हुजूम उमड़ पड़ा।

वहीं आम विधानसभा चुनाव में अपने हार का बदला लेने के लिए कांग्रेस भी प्रचार में पीछे नही रही। देहरादून में मेयर प्रत्याशी पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने अनेकों स्थानों पर सभाव व पदयात्रा कर अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

हल्द्वानी में कांग्रेस के जुलूस में मेयर प्रत्याशी सुमित हृदयेश के साथ ही प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए। कांग्रेस का यह जुलूस शुक्रवार सुबह बाजार, तिकोनिया से नैनीताल रोड होते हुए ओके होटल, कालाढूंगी रोड चौराहा, रामपुर रोड, बरेली रोड तथा वनभूलपुरा के कई क्षेत्रों में निकला गया।