कांग्रेस ने ‘मी टू’ मामले में की भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग

0
606

(देहरदून) प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने ‘मी टू’ मामले में उजागर हुए महिला अपराध में आरोपित भाजपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कि मांग की है। 

प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कहा कि ये पहला मामला नहीं है। धीरे धीरे भाजपा का चाल चरित्र सबके सामने आता जा रहा है। अभी कुछ ही दिन पहले इंवेस्टर मीट के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के बगल में जो शख्स विराजमान थे वो भाजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव शिव प्रकाश भी बलात्कार के आरोपी हैं और कोलकाता में उन पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज है, अभी वो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आरएसएस के प्रचारक व प्रदेश भाजपा में महत्वपूर्ण पद पर बैठे संगठन महामंत्री पर उन्ही कि पार्टी कि महिला नेत्री ने गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए उत्तराखंड कि राजनीति में भूचाल ला दिया। आरोपित संगठन महामंत्री पहले भी हमेशा विवादस्पद रहे हैं। पूर्व में भी एक महिला को कमरे में बंद करने का आरोप लग चुका है। पूर्व में भाजपा प्रदेश मुख्यालय कि नाली कंडोम से चोक हो गयी थी, अब इन भाजपा और आरएसएस से जुड़े नेताओं पर आरोप उन बातों कि पुष्टि करते हैं कि जो लोग बड़े बड़े दावे करके समाज और महिला सुरक्षा कि बात करते हैं वो अपने ही प्रतिनिधियों को ऐसे संस्कार नहीं दे पाए जो कि देश कि जनता के सामने आदर्श प्रस्तुत कर पाते। महज पार्टी से निकाल देना इन बातों कि पुनरावृति नहीं होगी उसकी गारंटी नहीं है, इसमें सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये ताकी देश जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले खुद को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करके जनता के समक्ष जा सकें।