13 को गोपेश्वर में सीएम सुनेंगे जनता की समस्या

0
665

गोपेश्वर। शनिवार 13 अक्टूबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचेगे। जहां वे जनता दरबार में भाग लेकर जनता की समस्या सुनेंगे।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री 13 अक्टूबर को प्रातः 11.05 बजे एसएसबी हैलीपैड श्रीनगर से हैलीकाॅफ्टर से प्रस्थान कर प्रातः 11.25 बजे पुलिस लाईन हैलीपैड, गोपेश्वर पहुंचेंगे तथा अपराह्न 12 से एक बजे तक क्लेक्ट्रेट में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनता की समस्याऐं सुनेंगे। अपराह्न दो से तीन बजे तक जिलास्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद अपराह्न चार से छह बजे तक क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, गोपेश्वर में करेंगे। अगले दिन 14 अक्टूबर को सुबह 9.15 बजे पुलिस लाईन हैलीपैड, गोपेश्वर से हैलीकाॅफ्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी तथा मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जेसी खुल्बे भी साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाऐं चाकचैबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री के जनपद की समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए है।