ऋषिकेश मेयर व 40 पार्षदों के नामों को लेकर किया गया मंथन

0
604

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंडल जिला व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ नगर निगम ऋषिकेश के मेयर तथा पार्षदों के नाम को लेकर रायशुमारी की।
बैराज में कैंप कार्यालय में गुरुवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा ऋषिकेश नगर निगम के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल तथा विनय रोहिल्ला भारतीय जनता भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपुल मैनदोली, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, महामंत्री पंकज शर्मा, श्यामपुर मंडल के महामंत्री रवि शर्मा, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल ने ऋषिकेश नगर निगम के संभावित मेयर के प्रत्याशी तथा निगम के 40 वार्डों के संभावित पार्षदों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की।
नगर निगम के प्रभारी विनय रोहिल्ला ने बताया कि अभी तक जितने भी नाम आए हैं सभी पर चर्चा की गई है। लेकिन पार्टी ने चुनाव जीतने वालों को ही टिकट दिए जाने पर विचार किया है ।उनका कहना था कि पार्टी की स्पष्ट लाइन है कि जो लोग पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं उन्हें ही टिकट दिया जाएगा। इसी के साथ पार्टी ने यह भी विचार किया है, कि जो पूर्व में सभासद लड़ चुके हैं उनके भी आवेदनो पर भी विचार कर उन्हें भी टिकट दिए जा सकते हैं जिसे लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
रोहिल्ला ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के 40 वार्डों के लिए लगभग 200 से अधिक पार्षदों के लिए पार्टी मे अपने आवेदन पत्र दिए हैं ।इसी प्रकार मेयर पद के लिए एक दर्जन से अधिक महिलाओं के आवेदन भी पार्टी को प्राप्त हुए मेयर के उम्मीदवारों का चयन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा।