प्रशासन ने की मतगणना की तैयारी पूर्ण, मंगलवार को होगी मतगणना

0
639

गोपेश्वर, मंगलवार को निकाय चुनाव की मतगणना संपन्न होनी है। जिसके लिए चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिले की चार नगर पालिका परिषद व पांच नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों के लिए हुए मतदान की मतगणना जीजीआईसी गोपेश्वर में बने मतगणना केंद्र में संपन्न होगी।

मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए कुल 33 टेबल लगाई जाएंगी। जिसमें नगर पालिका परिषद् गोपेश्वर के लिए छह, जोशीमठ के लिए पांच, कर्णप्रयाग व गौचर के लिए चार-चार टेबल लागायी जायेगी। नगर पंचायत गैरसैंण व पोखरी के लिए चार-चार तथा थराली, पीपलकोटी, नन्द प्रयाग के लिए दो-दो टेबल लागाई जायेगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सुपरवाईजर तथा दो मतगणना सहायक नियुक्त किये गये है। मतों की गणना के लिए नो रिजर्व टीमों सहित कुल 42 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें 168 कार्मिकों की तैनाती की गई है। मतगणना कार्यों को त्रुटिरहित पूरा करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक जीके रस्तोगी, जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, प्रभारी अधिकारी कार्मिक हसांदत्त पांडे व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया के निर्देशन में मास्टर ट्रेनरों ने सोमवार को मतगणना कार्मिकों को राइका गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना का कार्य 20 नवंबर को प्रातः आठ बजे से शुरू किया जाएगा। मतगणना कार्यो को पूरा करने के लिए नियुक्त कार्मिकों को साढ़े सात बजे से पूर्व मतगणना स्थल जीजीआईसी गोपेश्वर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिको को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। कहा कि मतगणना कार्यो में जरा सी भी चूक होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया दूषित होती है। इसलिए विशेष सावधानी रखी जाए। उन्होंने मतगणना कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही व जल्दबाजी न करने तथा आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्धारित समय पर मतगणना सेन्टर में उपस्थित होने तथा मतगणना के दौरान किसी प्रकार से गलत गतिविधियों में शामिल न होने के भी सख्त निर्देश दिए।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रातः आठ बजे से सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना की जायेगी। सभासदों को पडे मतों की गणना बूथवार तथा अध्यक्ष को पडे मतों की गणना वार्डवार की जायेगी। गणना कार्मिकों को वैध और अवैध मतपत्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें कोई भी शंका होने पर आरओ से संपर्क करें। मतगणना की समाप्ति पर दो या दो से अधिक प्रत्याशियों को मिले मतों की संख्या बराबर होने पर निर्वाचित अभ्यर्थी का नाम लाटरी पद्वति के अधार पर तय किया जायेगा। प्रशिक्षण अधिकारी योगेश धस्माना, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी आत्म प्रकाश डिमरी, मास्टर ट्रेनर मनोज तिवारी, खीम सिंह कंडारी, कैलाश चन्द्र पंत आदि मौजूद थे। गोपेश्वर में मतगणना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम।