तीन दिन बंद रहेगा ऑल वेदर रोड का काम

0
515
road

गोपेश्वर, चमोली जनपद में लोकसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ऑल वेदर रोड योजना का हिल कटिंग कार्य रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही निर्वाचन विभाग की ओर से एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को हाईवे पर बने गड्ढे का सुधारीकरण करने के भी आदेश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने बताया कि चमोली जिले में लोकसभा समान्य निर्वाचन के लिए 10 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों को गोपेश्वर और सिमली से रवाना किया जाएगा। जिसे देखते हुए जिले में चल रहे ऑल वेदर रोड योजना के हिल कटिंग कार्य को 10 से 12 अप्रैल तक बंद करने आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही वीवीपैट और ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को हाईवे पर बने गड्ढों को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए गए हैं।