खेत में काम कर रही महिला को भालू ने किया घायल

0
1246

गोपेश्वर, चमोली जिले के विकास खंड घाट स्यांरी बंगाली गांव की महिला को भालू ने उस समय घायल कर दिया जब वह सुबह खेत में सब्जी लेने गई थी। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट लाये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

सुबह स्यांरी बंगाली गांव निवासी पुष्पा देवी अपने घर के पास के ही खेत में सब्जी लेने गई थी, अचानक उस पर भालू ने हमला कर दिया। इस बीच जब स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो भालू वहां से भाग खडा हुआ। परिजनों का कहना है कि गांव में सड़क नहीं होने पर महिला को किसी तरह कुर्सी की पालकी बनाकर तीन किमी दूर सड़क तक लाया गया। घायल महिला के इलाज हेतु 108 सेवा को बुलाया गया लेकिन तेल नहीं होने की बात कह कर 108 सेवा भी मौके पर नहीं पहुंची। महिला लगभग तीन से चार घंटे तक दर्द से तड़पती रही। छोटे वाहनों की हड़ताल होने के कारण महिला को सीएचसी तक लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में क्षेत्र के ही एक निजी वाहन से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर

चिकित्सक डॉ मुकेश पाल ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।