मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम

0
637

गोपेश्वर, स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों पर मतदाताओं को मतदान करने की अपील को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें संगोष्ठ, लिफाफे, पंतग निर्माण कर मतदाताओं को 11 अप्रैल भूल न जाना का संदेश दिया गया।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की छात्राओं ने रैली निकाल कर पांच सौ लिफाफे बनाये जिन पर लिखा था 11 अप्रैल भूल न जाना, मतदान करने जरूर जाना के साथ ही पंतगों पर स्लोगन लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुमन लता ध्यानी, ज्योत्सना केडियाल मौजूद थी।

वहीं नेहरू युवा केन्द्र चमोली ने गंगोल गांव में स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंगल दल की सदस्यों ने मतदान करने की शपथ दोहरायी। संगोष्ठी में बुजुर्ग मतदाता शेरी लाल जिन्होंने 1952 के बाद निरंतर चुनाव में भाग लिया का कहना था कि, “मतदान करना हमारे लोकपर्व जैसा है और पहाड़ों में पहले भी मतदाता मतदान के लिए जुलूस में वाद्य यंत्रों के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचते थे।” कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार व डाॅ. योगेश धस्माना ने किया।

इधर दशोली ब्लाॅक के सरतोली गांव में भी ब्लाॅक समन्वयक जीतेंद्र सिंह नेगी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने रैली निकाल कर मतदाताओं से मतदान की अपील की।