मतदाता जागरूक फोरम किया लांच

0
552

रूद्रपुर, जिले में जन सामान्य को मतदाता पंजीकरण एवं निर्वाचन सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किये जाने व वोट के महत्व की संवेदनशीलता की अनुभूति कराये जाने के उदे्श्य से मतदाता जागरूक फोरम लांच किया गया है।

इस सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ चुनाव से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को साझा करें। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक तौर पर सभी कार्मिक मतदाता जागरूक फोरम के सदस्य बन सकते हैं साथ ही अर्द्ध सरकारी निगम एवं औद्योगिक व अन्य संस्थाएं भी मतदाता जागरूक फोरम स्थापित कर सकते है ताकि जन मानस को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकें।

उन्होंने बैठक में सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्यालय के एक नोडल अधिकारी नामित करें जो कि समय-समय पर निर्वाचन की गतिविधियों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित नोडल अधिकारी का मोबाईल नंबर व ई-मेल जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलबध कराये ताकि जरूरत पडने पर सम्बन्धित अधिकारी के साथ समन्वय बनाया जा सकें। उन्होने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिये तथा हमें मतदान के प्रति सशक्त होना होगा तभी शतप्रतिशत मतदान हो पायेगा।

उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूक के लिये पांच फ्लोर गेम भी विकसित किये है जिसके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति पे्ररित किया जा सकें। उन्होने कहा कि आम मतदाताओं की समस्याओं के निदान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में टोल फ्री नंबर-1950 भी स्थापित किया गया है। जिस पर चुनाव से सम्बन्धित जानकारी व अपनी समस्याओं से सम्बन्धित वार्ता आम जनमानस कर सकते है। उन्होंने इस अवसर पर बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियो को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।