एक जून को खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

0
1719
फूलों की घाटी

गोपेश्वर,  चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी हर वर्ष की भांति इस बार भी एक जून से आम लोगों के लिए खोल दी जायेगी। इस बार क्षेत्र में भारी बर्फवारी होने के कारण फूलों की घाटी को जाने वाले पैदल मार्ग को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि वन विभाग ने 15 मई तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने का दावा किया है। इसके लिए वन विभाग का एक निरीक्षण दल भी फूलों की घाटी गया था।

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में तीन सौ से अधिक प्रजाति के फूल के साथ ही विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी भी यहां देखने को मिलती है। जिनके दीदार के लिए हर वर्ष देश-विदेशी पर्यटक हजारों की संख्या में यहां पहुंचते हैं। इस बार यहां भारी बर्फवारी होने के कारण घांघरिया से फूलों की घाटी को जाने वाले मार्ग को काफी क्षति पहुंची है। फूलों की घाटी के खुलने से पूर्व वन विभाग का एक निरीक्षण दल भी यहां से शनिवार को लौट आया है।

निरीक्षण दल के वन दरोगा मोहन लाल ने बताया कि तीन किमी पैदल मार्ग को काफी क्षति पहुंची है। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने वन विभाग को 15 मई तक मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिए है ताकि फूलों की घाटी के खुलने से पहले मार्ग ठीक हो सके और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।