बाइकिंग स्पर्धा में ईरान के परवेज और जर्मनी की सारा रहीं सर्वश्रेष्ठ राइडर

0
522

देहरादून। अल्टीमेट हिमालयन माउंटेन बाइकिंग चैलेंज प्रतियोगिता में शामिल देश विदेश के 87 प्रतिभागियों ने शुक्रवार को नैनीताल से खुटानी, पदमपुरी मार्ग से होते हुए अल्मोड़ा तक लगभग 83 किलोमीटर की दूरी तय की। पुरुष वर्ग में ईरान के परवेज मर्दीना और महिलाओं में जर्मनी की सारा एप्पेल्ट सर्वश्रेष्ठ राइडर रहे। स्पर्धा के लिए सुबह लगभग 7:30 बजे जांबाज साइकिल सवारों का उल्लास से भरा दल नैनीताल के प्रसिद्ध पंत पार्क में एकत्रित हुआ।
राज्य में चौथी बार आयोजित हो रही अल्टीमेट हिमालयन माउंटेन बाइकिंग चैलेंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन साइकिल सवारों के दल को साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ओंकार सिंह, महाप्रबंधक पर्यटन अशोक जोशी और नैनीताल के जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने नैनीताल के गोविंद बल्लभ पंत पार्क से फ्लैग ऑफ किया। यह साइकिल रेस कुमाऊं तथा गढ़वाल के 564 किलोमीटर लंबे पहाड़ी मार्ग से होते हुए 25 अप्रैल को मसूरी में समाप्त होगी।
अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में पुरुष वर्ग में ईरान के परवेज मर्दीना फिनिशिंग लाइन को छूने वाले पहले राइडर बने।
दूसरे स्थान के लिए थाईलैंड के परिवाक तंलेट और इंडोनेशिया के रफीक मोहम्मद फारसी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही जबकि महिला वर्ग में जर्मनी की सारा एप्पेल्ट अव्वल रहीं। परवेज ने रेस पूरी करने में तीन घंटे 16 मिनट 45 सेकंड का समय लिया। भारतीय पुरुषों में हिमाचल प्रदेश के देवेंद्र कुमार ने तीन घंटे 26 मिनिट 23 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया। भारतीय महिलाओं में उत्तराखंड की पूनम राणा सर्वश्रेष्ठ रही। उत्तराखंड के रजत पांडे ने तीन घंटे 37 मिनट 34 सेकंड का समय निकालकर उत्तराखंड वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सुबह लगभग 7:30 बजे जांबाज साइकिल सवारों का उल्लास से भरा दल नैनीताल के प्रसिद्ध पंत पार्क में एकत्रित हुआ। यहां से प्रतिभागियों का दल भवाली, खुटानी, पदमपुरी, पोखराड़ डायवर्जन, कसियालेख, ओड़ाखान, सतखोल और क्वारब होते हुए अल्मोड़ा के मॉल रोड स्थित जिला पर्यटन विकास कार्यालय के सामने बने फिनिशिंग पॉइंट पर पहुंचा, जहां जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे के नेतृत्व में पर्यटन विभाग की टीम द्वारा गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।