जन सुनवाई में 75 लोगों ने दर्ज कराई समस्याएं

0
641

रूद्रपुर, उधमसिंह नगर जिले में सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में 75 लोगों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई। मौके पर जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कुछ समस्याओं का निस्तारण किया अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा पानी की निकासी, आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो समस्याएं निस्तारित करने के लिए दी गयी है उनका निस्तारण शीघ्र करें और की गई कर्रवाई से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा विद्यालयों के सम्बन्ध में जिन अभिभावकों द्वारा शिकायते दर्ज कराई गई है उन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें।

जन सुनवाई दिवस में फातीमा पत्नी युसुफ निवासी वार्ड नंबर दो जगतपुरा रूद्रपुर द्वारा मकान पर कब्जा किये जाने, चन्द्रपाल पुत्र रामनिहाल निवासी ढकिया गुलाबो काशीपुर द्वारा कृषि भूमि पर कब्जा किये जाने, करनदास छाबडा ग्राम कनकपुर तहसील किच्छा द्वारा नाली निर्माण के कार्य से सन्तुष्ट न होने, नन्दराम पुत्र रामचरन निवासी सेमलपुरा पो. शहदौरा तहसील किच्छा द्वारा वर्ग चार की भूमि का विनियमितीकरण चाहने के संबंध में, राकेश जोशी पूर्व बीडीसी मैम्बर ग्रासभा भगवानपुर विकास खंड रूद्रपुर द्वारा पट्टे धारकों के पास से कब्रिस्तान को अन्यत्र जगह देने के संबंध में, विपिन कुमार पुत्र वेदप्रकाश रम्पुरा वार्ड नंबर छह रूद्रपुर द्वारा रूद्रपुूर सीर गोटिया एनएच 74 के जद में आये स्थित मस्जिद के अतिक्रमण वाले भाग को हटाये जाने के संबंध में आदि से सम्बन्धित मामले दर्ज कराये गये है।