राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड को दो स्वर्ण समेत चार पदक

0
720

देहरादून। सीबीएसई की नेशनल एयर राइफल एंड एयर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप 2018-19 में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण समेत कुल चार पदक अपने नाम किए। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल के निशानेबाजों ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया।
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि पंजाब के गोविंदगढ़ स्थित ओम प्रकाश बंसल मॉडल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में विनीत बलूनी, गोपेश रावत और अंशुमन ने अंडर-17 एयर पिस्टल कैटेगरी में देशभर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए टीम स्पद्र्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, अंजली चमोला, गौरी चौहान और खुशी बिष्ट ने अंडर-14 गल्र्स कैटेगरी में टीम स्वर्ण पदक जीता। दिव्यांशु कपरवाण, आर्यन डबराल और देव थापा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। अंजली चमोला ने अंडर-14 गल्र्स कैटेगरी की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन किया और देशभर के खिलाड़ियों में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। विपिन बलूनी ने बताया कि सभी विजेताओं का स्कूल पहुंचने पर अभिनंदन किया जाएगा।