बारिश से पौड़ी की दो दर्जन सड़कें बन्द

0
658
representational image

पौड़ी, जनपद में रूक-रूक कर हो रही बरसात से पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड, निर्माण खंड तथा प्रांतीय खंड को मिलाकर दो दर्जन मोटर मार्ग बंद हैं। जिनमें पीएमजीएसवाई के अर्न्तगत विभिन्न क्षेत्रों में 16, निर्माण खंड की पांच तथा प्रान्तीय खंड के तीन मोटर मार्ग बंद हैं।

जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत श्रीनगर में मोलन- भिताई, सतपुली में पीपलबैंड-दलमोटा, अमोठा- डोबल, पाटीसैंण-तजवाड़, ल्वाड़- बदुुण, पैडुल पुल- कोलरी, कल्जीखाल- साकनीबाड़ी, बैजरो कसानी- ढिसवानी, सिमड़ी- कांडा मल्ला, बीरोंखाल- डुमैला तल्ला, जड़ाऊंखाद- किनाथ मल्ला, बेदीखाल- चोरखिंडा, भरोली- मैठाणा, सौन्दरबैंड- ऐंठी, सिमड़ी- कंडोली बड़ी, बेदीखाल- भौराड़ मोटर मार्ग, प्रांतीय खण्ड लैन्सडौन की मस्तखाल-पुलासू-उतिण्डा, मस्तखाल-नैल-कुठार, द्वारी-भौन मोटर मार्ग, निर्माण खंड दुगड्डा में धारकोट- जुलेड़ी, हनुमंती- चण्डा- माण्डई मोटर मार्ग, निर्माण खंड के अन्तर्गत बैजरो में शंकरपुर- हल्दूखाल, पाबौ में चौमासूधार- चौमासूगाड़ तथा पाबौ में पाबौ- बिसल्ड मोटर मार्ग बंद हैं।