नेताओं ने पहले एनडी तिवारी को किया बर्थडे विश,फिर चार घंटे बाद देनी पड़ी श्रद्धांजलि

0
974

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी को गुरुवार सुबह से ही जन्मदिन की बधाई दी जा रही थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ट्वीट कर तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने तिवारी को विकास पुरुष बताते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की थी, लेकिन महज सवा चार घंटे बाद ही बधाई  में बदल गई।

सीएम रावत ने एनडी तिवारी को गुरुवार सुबह जन्मदिन की बधाई दी थी, उनको महज सवा चार घंटे के अंदर श्रद्धांजलि देनी पड़ी। बता दें कि गुरुवार को एनडी तिवारी का दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। तिवारी का निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने गुरुवार सुबह 11:19 बजे ट्वीट कर तिवारी को बधाई दी और फिर शाम 03:34 बजे श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बधाई ट्वीट में कहा, ‘उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। विकास पुरुष के नाम से मशहूर तिवारी के योगदान को उत्तराखंड कभी नहीं भुला सकता। नवोदित राज्य उत्तराखंड के औद्योगिक विकास को रफ़्तार देने में तिवारी का विशेष योगदान है।

एक दूसरे ट्वीट में सीएम रावत ने नारायण दत्त तिवारी के स्वास्थ्य का जिक्र किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंडित नारायण दत्त तिवारी के परिजनों और डॉक्टरों से लगातार बात हो रही है। वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें दुआओं की जरूरत है. आइए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना करें।’

इसके सवा चार घंटे बाद सीएम रावत ने एनडी तिवारी को लेकर फिर ट्वीट किया. इस बात उनका ट्वीट बधाई के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धांजलि के लिए था। इसमें उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं। ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की प्रार्थना करता हूं।

रावत ने कहा, ‘एनडी तिवारी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। विरोधी दल में होने के बावजूद उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर रहकर सदैव अपना स्नेह बनाए रखा। तिवारी के जाने से भारत की राजनीति में जो शून्य उभरा है, उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। तिवारी देश के वित्तमंत्री, उद्योग मंत्री और विदेश मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।’

एम रावत ने कहा, ‘उत्तराखंड तिवारी के योगदान को कभी नहीं भुला पाएगा। नवोदित राज्य उत्तराखंड को आर्थिक और औद्योगिक विकास की रफ़्तार से अपने पैरों पर खड़ा करने में तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।’

इसके अलावा कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी ट्वीट कर एनडी तिवारी को सुबह जन्मदिन की बधाई दी और फिर शाम होने से पहले ही श्रद्धांजलि दी. हरीश रावत ने बधाई संदेश में कहा, ‘उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता पंडित नारायण दत्त तिवारी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं. आप जल्द स्वस्थ हों, यही हम सबकी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है.’

इसके बाद गुरुवार को ही कुछ घंटे बाद हरीश रावत ने तिवारी को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने श्रद्धांजलि ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी के आकस्मिक निधन के दु:खद समाचार से हम सब बेहद आहत हैं. ईश्वर तिवारी की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और दु:ख की इस कठिन घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की शक्ति दें.’