परिवार गया होली खेलने, चोरों ने खंगाला घर

0
610
File Photo: Crime

हरिद्वार, कनखल क्षेत्र में चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पूरा परिवार होली खेलने के लिए अपने पैतृक गांव गया हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर हरिद्वार पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस होली खेलने में व्यस्त होने के चलते पीड़ितों के घर तक नहीं पहुंच पाई। पीड़ित पुलिस के आने का इंतजार करते रहे। काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। घटना कनखल क्षेत्र की है।

कनखल के गुरुबक्श विहार ईस्ट में सतीश कुमार का घर है। सतीश हरिद्वार में ट्रैडिंग का कारोबार करते हैं, जबकि उनका पैतृक गांव बिजनौर के मंडावर में है। सतीश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर ताला लगाकर बिजनौर चले गए। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटने की सूचना दी तो सतीश हरिद्वार पहुंचे।

सतीश ने बताया कि घर से करीब तीन लाख की नकदी, एलईडी और लाखों के जेवरात चोरी हो गए हैं। पुलिस को सूचना दे दी गई है। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। वह पुलिस का इंतजार करते रहे। होली खेलने में व्यस्त पुलिस सूचना के कई घंटे बाद मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर ले ली है। पुलिस चोरों की तलाश में है।