लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभाओं के चुनाव बैलट पेपर से कराए जाने की मांग खारिज

0
675

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव-2019 और विधानसभाओं के चुनाव ईवीएम की बजाय बैलट पेपर से कराए जाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है।
जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या बैलट पेपर के इस्तेमाल से क्या कोई परेशानी नहीं होगी। कोर्ट ने कहा कि किसी भी मशीन और सिस्टम से छेड़छाड़ की जा सकती है क्योंकि जिस सिस्टम को मनुष्य चलाता है उसमें दिक्कत आ सकती है। संदेह की गुंजाइश हर जगह है।
उल्लेखनीय है कि याचिका एक एनजीओ ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि पिछले चुनावों के दौरान ईवीएम सवालों के घेरे में है। इसलिए चुनाव बैलट पेपर से कराए जाने चाहिए।