मौसम की मार: बारिश से नदियों को बढ़ा जलस्तर

0
874

बागेश्वर, जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सरयू और गोमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई जिससे जनजीवन पर बूरा असर पड़ रहा है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आपदा विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

जिले के कई हिस्सों में शनिवार देर रात से लगातार बारिश जारी है। आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले कपकोट क्षेत्र में सर्वाधिक 145 मिमी बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर में 12.50 मिमी और गरुड़ में 7.50 मिमी बारिश हुई।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश से सरयू और गोमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। बारिश से जहां सरयू नदी का जलस्तर 866.70 मीटर पहुंच गया है। वहीं गोमती नदी का जलस्तर 863.15 मीटर पर बह रही है। जबकि नदियों का खतरे का निशान 870.70 मीटर है। लगातार बारिश होती रही तो नदियां खतरे के निशान को पार कर जाएंगी। कहा कि उन्होंने बारिश को देखते हुए नदी किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही लोगों से नदियों के आसपास ने जाने की अपील भी की है। उन्होंने लोगों से आपदा संबंधी घटना होने पर विभाग के बनाए गये कंट्रोल रूम में सूचना देने को कहा है। ताकि समय पर राहत और बचाव कार्य किया जा सके।