दसवीं की छात्रा और युवक ने की खुदकुशी

0
619

देहरादून। थाना रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में एक दसवीं की छात्रा और एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार सुबह थाना रायपुर को सूचना मिली कि लाडपुर क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान पलक वर्मा (15) पुत्र स्व. नवनीत वर्मा निवासी 110 रामनगर, लाडपुर, रायपुर के रूप में हुई। मृतका रायपुर में स्थित एक विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी। मृतका की माता रायपुर क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वह अपनी ड्यूटी पर गई थी तथा पलक घर पर अकेली थी। जब सुबह वह वापस लौटी तो देखा कि पलक अपने कमरे के पंखे में चुन्नी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
दूसरी घटना में चूनाभट्टा क्षेत्र में एक युवक के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली सुबह के समय मिली। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर युवक को 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान कपिल (26) पुत्र शांति प्रसाद मूल निवासी ग्राम बमसीर तहसील थत्यूड़, जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। यहां हाल निवासी चूना भट्टा, रायपुर में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि कपिल चुना भट्टा में किराए पर रहता था तथा प्राइवेट जॉब करता था। मृतक के पास से एक नुवान की शीशी तथा सुसाइड नोट मिला जिसमें मृतक कपिल ने कोई स्पष्ट कारण अंकित ना करते हुए अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है। पुलिस का कहना है मृतक के परिजनों को सूचित कर किया गया है। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।