क्वांटम विवि में पाकिस्तान प्रेम पर हंगामा, सात छात्र निलंबित

    0
    534

    रुड़की,  भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्राओं द्वारा पाकिस्तान और आतंकवादियों के समर्थन में नारे लगाए जाने और फेसबुक पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल लोगों को शांत किया। हालांकि, हंगामा कर रहे लोग छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। अंत मे विश्वविधालय प्रबंधन की ओर से दो छात्राओं और पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया।

    जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के क्वांटम विश्वविधालय में पढ़ने वाली दो कश्मीरी छात्राओं और पांच छात्रों के विरोध में अन्य छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं का आरोप था कि उक्त छात्राओं द्वारा फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के समर्थन में पोस्ट डाली गई थी। इसके साथ ही विश्वविधालय परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में दो दिन पूर्व भी पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने की बात सामने आई थी। हालांकि नारेबाजी करने का कोई सबूत हंगामा कर रहे लोगों के पास नहीं था। लेकिन, सोशल मीडिया के पोस्टों के स्क्रीन शॉट जरूर छात्र-छात्राओं के पास हैं। इन फेसबुक पोस्टों के बाद विश्वविधालय के अन्य छात्र छात्राएं भड़क गए। इसके साथ ही मौके पर पहुंचकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी कि उक्त छात्र-छात्राओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

    इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में तोड़फोड़ भी की। वहीं, घटना की जानकारी पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। विश्वविधालय के अधिकारियों ने भी दोनों ओर का पक्ष जाना। अंत मे प्रबंध समिति की ओर से पांच छात्रों और दो छात्राओं को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी छात्राओं पर कार्रवाई की बात कहकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि, मामले में अभी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है।