हरिद्वार: एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण

0
815

(हरिद्वार) थानों में पुलिस डयूटी करने वाले जवानों का पुलिस कप्तान ने रियलटी टेस्ट किया। पुलिस का रियलटी टेस्ट करने के लिए कप्तान बाइक पर ही निकल पड़े। कप्तान के बाइक पर निकलने की भनक खुद पुलिसकर्मियों को भी नहीं लगी।
फेरुपुर चौकी में अचानक पहुंचे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को देखकर पुलिस सकपका गई। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को मुस्तैद देख उनका मनोबल बढ़ाया और ऐथल स्टेशन की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस गश्त का निरीक्षण किया तथा चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों को सजगता से डयूटी करने और ओवरलोडिंग वाहनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके खुद समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहे है। पूर्व में कई बार एसएसपी ने बाइक से ही देहात क्षेत्रों का भ्रमण किया और पुलिस डयूटी की चेकिंग की हैं। निरीक्षण के दौरान एसएसपी की ओर से पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे हैं और मुस्तैद पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुये उनका उत्साहबर्धन किया हैं। बुधवार की मध्य रात्रि एक बार फिर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके बाइक से ही पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस डयूटी का निरीक्षण करने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने जगजीतपुर पुलिस चौकी में पुलिस डयूटी को देखा और फेरूपुर चौकी की ओर बढ़ गये। जिसके बाद वह ऐथल स्टेशन के आसपास घूमते रहे। डयूटी पर तैनात चेतक पुलिसकर्मियों से बातचीत करने के बाद एसएसपी वापिस आ गये। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने औचक निरीक्षण के दौरान कुछ खांमिया भी पाई है। जिसके लिये पथरी पुलिस को चेतावनी भी दी है। इसके अलावा पुलिस डयूटी पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की है।