उत्तराखंड में होगी बाहुबली के बाद साउथ की सबसे बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग

0
645

हाल के सालों से उत्तराखंड, फिल्म की बनाने वालों की नज़र में सबसे हॉट स्पॉट बन गया है। बड़े बैनर की फिल्में भी अब यहां शूट हो रही है। अब इस लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली की नई फिल्म ‘थ्री आर’।जिसका पूरा नाम है रामा, रावणा राज्यम फिल्म की शूटिंग के लिए टीम ने उत्तराखंड की वादियों को फाइनल किया है। बाहुबली और बाहुबली-2 से पूरे देश विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले राजामौली की नई फिल्म ‘थ्री आर’ की शूटिंग फिल्म सिटी हैदराबाद में 19 नवंबर से शुरू हो होगी। जबकि उत्तराखंड में शूटिंग 2019 में शुरू होगी। है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म भी नए-नए एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी।

फिल्म की शूटिंग के लिए ज़रुरी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी है। बॉलीवुड क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा ने बताया कि प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के लिए एक गर्व की बात है। अदलखा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए सीएम रावत ने सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। राजामौली की फिल्में बड़े बड़े बजट की होती है। वैसे ही इस फिल्म का बजट है 400 करोड़ रुपए फिल्म ‘थ्री आर’ बाहुबली के बाद साउथ की सबसे बड़ी बजट की फिल्म होगी।

2015 में हिंदी में डब की गई बाहुबली फिल्म से तेलेगु फिल्मों को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक अहम जगह मिलीबाहूबली ने  भारतीय फिल्म जगत के सारे रिकॉर्ड तोड़े…इस फिल्म के बाद तेलेगु कलाकारों को बॉलीवुड दर्शकों से भी ढेर सारा प्यार मिला है। आज राजामौली सिर्फ आंध्रप्रदेश की ही नहीं बल्कि भारत की भी शान हैं। साल 2015 इसके बाद 2017 में ‘बाहुबली 2’ वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में टॉप पर है। जिन्होंने सलमान खान आमिर खान की फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं अब अब ‘बाहुबली 3’ की भी शूटिंग शुरू होने वाली है। इसके लिए भी राजामौली सीएम से बात कर चुके हैं।

फिल्म की हिरोइन कौन है इस का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। लेकिन तेलुगू फिल्म को दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा लीड रोल में होंगे।