सीसीटीवी कैमरे की नजर में सितारगंज जेल

0
829

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले में स्थित सितारगंज जेल की अब सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही जेल में जैमर भी लगाया जाएगा। इस मामले में डीएम ने संबंधित को निर्देश दिए है।

डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने जेल व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कैंप कार्यालय में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की। उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्थओं को चाक-चैबन्द करने तथा सभी बैरकों व जेल परिसर में अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाए साथ ही जेल परिसर में जैमर भी लगाए जाए। डीएम ने कहा कैदी अपने घरवालों से बात कर सके इसके लिए तिहाड जेल की तर्ज पर क्यूएस सिस्टम लगाया जाए जिसमें कैदियों द्वारा की जा रही बात रिकार्ड की जा सके। उन्होंने कहा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए शीघ्र निविदा आमंत्रित की जाए ताकि समय पर कैमरों को स्थापित किया जा सके। डीएम ने प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा वे बीएसएनएल के अधिकारियों से सम्पर्क कर सितारगंज जेल मे शीघ्र लैंडलाइन कनेक्शन लगवाए। मंगलवार को कैदियों का स्वास्थ परीक्षण कराया जाए। पेरोल के लम्बित मामलों को जेल विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में बताया गया कि जनपद उधमसिंह नगर के कैदी जो हल्द्वानी व नैनीताल की जेलों में बन्द हैं उनके अस्वस्थ होने की स्थिति में स्वास्थ परीक्षण के लिए चिकित्सालय ले जाने के लिए जनपद उधमसिंह नगर से गारद भेजना पडता है जिससे वित्तीय भार व कैदियों के स्वास्थ परीक्षण में विलम्ब होता है। इस पर जिलाधिकारी ने कैदियों के स्वास्थ परीक्षण मे उधमसिंह नगर से गारद भेजने पर देरी होने के कारण नैनीताल की गारद द्वारा ही परीक्षण कराने के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जेल अधीक्षक/एसडीएम निर्मला बिष्ट, एएसपी देवेन्द्र पिंचा, डिप्टी जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी भूपेन्द्र काण्डपाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।