संजय दत्त ने छोड़ी फिल्म

0
487

मुंबई,  पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म जीरो के साथ रिलीज हुई कन्नड़ की डब फिल्म केजीएफ को हिंदी फिल्मों के बाक्स आफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर लगभग 60 करोड़ का कारोबार किया था, जिसने फिल्मी कारोबार के जानकारों को भी चौंका दिया था।

कन्नड़ फिल्मों के स्टार यश की इस फिल्म को मिली सफलता के बाद जब इसका सिक्वल बनाने का फैसला हुआ, तो इसमें विलेन के रोल के लिए संजय दत्त को अप्रोच किया गया था। अब खबर मिल रही है कि संजय दत्त ने इस प्रस्ताव को मना कर दिया है। इसकी वजह बताई गई है कि दूसरी फिल्मों में व्यस्त होने की वजह से संजय इस फिल्म के लिए तारीखें नहीं निकाल पा रहे हैं, जबकि उनको फिल्म का रोल पसंद आया था।

संजय दत्त के साथ जुड़े सूत्रों का कहना है कि तारीखों का एडजेस्टमेंट करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। संजय दत्त इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर और कृति सेनन भी काम कर रहे हैं। पानीपत के अलावा संजय दत्त को महेश भट्ट के निर्देशन में वापसी वाली फिल्म सड़क 2 में काम करना है। इस फिल्म में पूजा भट्ट भी होंगी और संजय के साथ पहली बार आलिया भट्ट काम करेंगी।

इस साल संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में करण जौहर की मल्टीस्टार कास्ट वाली फिल्म कलंक है। यशराज में बनने जा रही फिल्म शमशेरा में वे रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे थे, लेकिन इस फिल्म को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। यशराज के सूत्रों के अनुसार, रणबीर और संजय की तारीखों का तालमेल न बैठ पाने की वजह से फिल्म का पहला शेड्यूल रद्द हो चुका है। उधर, केजीएफ की सिक्वल को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला शेड्यूल निर्धारित समय पर अप्रैल में शुरु हो जाएगा, लेकिन संजय दत्त की जगह किसी और स्टार को इस रोल के लिए एप्रोच किया जाएगा। इस मामले में अनिल कपूर के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है।