हेमकुंड यात्रा : 28 अप्रैल से शुरू होगा बर्फ हटाने का काम

0
463
हेमकुंड

एक जून को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
गोपेश्वर, सिखों की प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियां के मद्देनजर 418 इंडिपेंटेंट इंजीनियरिंग कोर के 50 जवानों को दल जोशीमठ पहुंच गया है, जो आगामी 28 अप्रैल से घांघरिया से हेमकुंड साहिब के बर्फ से ढके पैदल मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर देगा। यात्रा मार्ग को सुचारु करने पहुंचे सेना के दल का नेतृत्व सूबेदार मेजर सुखदर्शन सिंह करेंगे।

गोविंद घाट गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने रविवार को बताया कि हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग पर अभी भी छह से सात फीट बर्फ जमी हुई है। इसके हटाने और पैदल मार्ग को सुचारु करने के लिये रुडकी से 418 इंडीपेंडेंट इंजीनियरिंग कोर के 50 जवान रविवार को जोशीमठ पहुंच गये हैं। यह दल सोमवार को गोविंदघाट पहुंचेगा। यहां गुरुद्वारे में अरदास कर बुधवार को दल घांघरियां के लिये रवाना होगा। इसके बाद 28 अप्रैल से दल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहब के कपाट एक जून को खुलेंगे।