कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आए 3734 आवेदन, इनमें 916 महिलाएं

0
838

नई दिल्ली। इस साल होने वाली पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 3 हजार 7 सौ 34 तीर्थयात्रियों ने आवेदन किया है, जिसमें 916 आवेदक महिलाएं हैं। इस साल पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा 8 जून से शुरू होगी और 8 सितंबर तक जारी रहेगी। कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों का चयन कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ के माध्यम से होता है। इस साल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकाले गए।
इस वर्ष 3734 आवेदकों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए वेबसाइट पर सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण किया था, जिसमें 2818 पुरुष आवेदक और 916 महिला आवेदक शामिल हैं। साल 2018 में लिपुलेख मार्ग से तीर्थयात्रियों के 18 जत्थे जाएंगे, जिसमें हर जत्थे में 60 यात्री शामिल होंगे। नाथू ला मार्ग से तीर्थयात्रियों के 10 जत्थे जाएंगे| हर जत्थे में 50 तीर्थयात्री शामिल होंगे। चयनित यात्रियों को एसएमएस और ईमेल संदेशों के माध्यम से सूचित किया जाता है। यात्रा के लिए स्वचालित हेल्पलाइन नंबर 011-24300655 भी जारी किया गया है।
हिंदू, बौद्ध और जैन तीर्थयात्रियों के लिए सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक के रूप में, कैलाश मानसरोवर यात्रा विदेश मामलों के मंत्रालय की एक प्रमुख सार्वजनिक आउटरीच पहल है। यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए विदेश मंत्रालय निरंतर प्रयास कर रहा है। तीर्थयात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए विदेश मंत्रालय भी प्रत्येक बैच के लिए केंद्रीय और राज्य सरकारों से संपर्क अधिकारी नियुक्त करता है। इस साल की शुरुआत में, भारत सरकार ने मंत्रालय के नागरिक-अनुकूल पहल के हिस्से के रूप में यात्रियों को बेहतर सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्येक बैच में दो संपर्क अधिकारी शामिल करने का निर्णय लिया है। कुछ संपर्क अधिकारियों के पास यात्रा का पिछला अनुभव भी होगा जो यात्रियों के लिए और अधिक लाभदायक साबित होगा। कैलाश मानसरोवर यात्रा हर साल भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी), गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार, उत्तराखंड और सिक्किम, रक्षा मंत्रालय, और कुछ नागरिक समाज संगठनों के समर्थन से विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है।