धरना 98वें दिन भी जारी

0
501

कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में हुए एडवोकेट स्वर्गीय सुशील कुमार रघुवंशी की दिन दहाड़े हत्या किए जाने और आजतक भी हत्यारों की गिरफ्तारी ना हो पाने के विरोध में एडवोकेट सुशील कुमार रघुवंशी की पत्नी रेखा रघुवंशी द्वारा बार एसोसिएशन कोटद्वार के समर्थन से तहसील परिसर में दिए जा रहे धरने का आज रविवार को 98वां दिन था।

बार अध्यक्ष किशन सिंह पंवार ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में कुछ पुलिस वाले भी शामिल हो सकते हैं जिसकी वजह से पुलिस ने इस घटनाक्रम को खोलने में लापरवाही की है। बार अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग धरना बंद की अफवाह फैला रहे हैं, ये लोग वही लोग हो सकते हैं जो लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं। आज धरने में बैठने वालों में एडवोकेट किशन सिंह पंवार, एडवोकेट ध्यान सिंह नेगी, एडवोकेट अखिलेश घिल्डियाल, एडवोकेट भानुप्रकाश बलोधी, आशीष किमोठी, एडवोकेट हुकुम सिंह, राजीव गौड़, मुजीब नैथानी, रेखा रघुवंशी आदि शामिल थे।