होटल रेडीसन ब्लू के खिलाफ प्रदर्शन

0
650

रूद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल की छत से गिरकर पिछली 26 दिसंबर को बच्चा घायल हुआ था। जिसके बाद उसे उपचार के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घायल बच्चो के परिजनो ने रेडिसन ब्लू होटल के प्रबंधक और कार्यक्रम आयोजक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पिछले 50 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मौत की जंग लड़ रहा ढाई साल का मासूम धैर्य को न्याय दिलाने के लिए आज रुद्रपुर विधायक और बच्चे के परिजनों सहित क्षेत्र वाशसयो ने रेडिसन ब्लू के खिलाफ पहले जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे के इलाज के लिए प्रबन्धक आगे नही आता तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे।

आपको बतादे कि 26 दिसम्बर को आवास विकास निवासी योगेश शर्मा उर्फ बंटी को फोन आया था कि रेडिसन ब्लू होटल में कार्यक्रम है जिसमे आपको पत्नी के साथ आना होगा। इस दौरान उन्हें हॉलीडे पैकेज का ऑफर दिया गया। इस संबंध में मीटिंग के लिए होटल बुलाया गया। इस पर योगेश पत्नी और दो बच्चों के साथ होटल पहुंचे। जहा कार्यक्रम आयोजक द्वारा पैकेज समझाया जा रहा था तभी उनका पुत्र धैर्य अकेले खेलने निकल गया तो उनकी पत्नी उसके पीछे भागी और उसे पकड़ लिया ऐसा कई बार होने के बाद कार्यक्रम आयोजक ने उन्हें अश्वाशन दिया, तो वो उनका पैकेज समझने लगे और कुछ ही देर बाद उनके पुत्र धैर्य होटल की छत से गिर गये जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक और लोगो के साथ होटल रेडिसन ब्लू के प्रबंधक से घायल बच्चे के उपचार में खर्चा उठाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।