10 अक्तूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

0
535
हेमकुंड

(गोपेश्वर) सिखों के पवित्र धर्म स्थल हेमकुंड के कपाट दस अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस वर्ष अभी तक करीब दो लाख तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड के पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे हैं। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों हेमकुंड में मौसम सुहावना बना हुआ है। अभी भी हेमकुंड में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बीते वर्षों के मुकाबले इस वर्ष हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा अच्छी चली है। अगले वर्ष तीर्थयात्रा बढ़ने की उम्मीद है। 

आने वाले साल में हेमकुंड साहिब आने वाले यात्रियों को और ज्यादा सुविधाओं की उम्मीद रहेगी। बीते रविवार राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सींह ने हेमकुंड साहिब का दौरा कर यहां मौजूज सुविधाों का जायज़ा लिया था। इसके बाद मुख्य सचिव ने ज़िलाधिकारी को हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना पर तेज़ी सा काम करने के निर्देश दिये।