8 नवम्बर को बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट

0
699
गंगोत्री

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 08 नवम्बर को  श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए जायेंगे। जिसके बाद देश्र विदेश से आने वाले श्रद्धालु शीताकालीन प्रवास मुखबा में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।  गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सेमवाल ने बताया कि आगामी 8 नवम्बर को अन्नकूट पर्व पर दोपहर 12:30 मिनट पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ लाभ बेला पर गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। इसी दिन मां गंगा की डोली 1:15 पर शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव के लिए रवाना होगी और रात्रि विश्राम मार्कंडेय स्थित देवी माता मंदिर में करेगी। जहां से अगले दिन सुबह आठ बजे मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा के लिए रवाना होगी।  वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर प्रसाद उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जायेंगे।  जिसके बाद श्रद्धालु मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) में ही मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे।