ट्रैफिक के लिये पुलिस का मास्टर प्लान

0
529

उधमसिंहनगर, जिले में ट्रैफिक की समस्या से निजाद दिलाने के लिए छोटे शहरों के साथ साथ जिले के दो महानगर रुद्रपुर व काशीपुर के लिए पुलिस महकमा तैयारियों में जुटा हुआ है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके जिले की ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी में हैं। वह जिले के उपनगरों में जाकर वहां लोगों की बैठक लेकर ट्रेफिक प्लान तैयार कराएंगे। ट्रेफिक प्लान को लागू कराकर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा।

जिले का मुख्यालय रुद्रपुर ओर कुमाऊ का प्रवेश द्वार काशीपुर में अब लोगो को जाम का सामना नही करना पड़ेगा इसके लिए जिला पुलिस मास्टर प्लान तैयार करने जा रही है दोनों शहरों में लगातार ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिले के कप्तान कृष्ण कुमार वीके द्वारा तैयारी करनी शुरू कर दी है जिले के कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि दो महानगरों में आये दिन ट्रैफिक की समस्या से लोगो को परेशान होना पड़ रहा है इसके लिए पुलिस महकमा मास्टर प्लान तैयार करने में जुटा हुआ है दोनों शहरों में ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ की एक टीम को हायर किया जा रहा है इससे पहले भी टीम द्वारा पुलिस के साथ मिल कर कई बडे शहरों की ट्रैफिक की समस्या का निदान किया गया है अब वही टीम रुद्रपुर ओर काशीपुर दो बड़े शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार करेगी साथ ही अन्य विभागों की टीम को इस प्लान में शामिल किया जाएगा और जल्द ही दोनों शहरों की नई लोगटम ट्रैफिक प्लान सामने दिखाई देगा।

कृष्ण कुमार वीके, एसएसपी ने कहा कि, वही जिले के अन्य शहर बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज ओर खटीमा में भी ट्रैफिक को बेहतर करने के प्रयास किये जायेंगे, छोटे शहरों को जाम की समस्या से निपटने के लिए जिले के सभी उपनगरों में ट्रेफिक प्लान तैयार करने के लिए थानों में बैठकें आयोजित की जाएंगी। वह खुद इन बैठकों में शिरकत करेंगे। जहां वह नहीं पहुंच पाएंगे वहां एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय बैठक लेंगी। उन्होंने बताया कि शहरों में यातायात की क्या समस्या है और उसका क्या निराकरण हो सकता है यह उस शहर के लोगों से विचार विमर्श के बाद तय किया जाएगा। बैठकों के बाद तैयार किए गए ट्रेफिक प्लान को सख्ती से लागू किया जाएगा।