पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

0
542

हरिद्वार। धर्मनगरी में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस महकमा भी नशे के कारोबार को रोकने में लाचार नजर आ रहा है। लक्सर के रणजीत जशपुर गांव में अवैध शराब के धंधे पर कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणों ने स्वयं मिलकर जंगल में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान रामीणों ने मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद कर पुलिस को सौंपे।
लक्सर के भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रणजीत जशपुर गांव में लंबे समय से शराब माफिया अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। आए दिन गांव के लोग शराब के लत में आकर बरबाद हो रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से भी की। लेकिन पुलिस शराब माफिया के खिलाफ छोटी मोटी कार्रवाई कर छोड़ रही थी। जिससे माफिया का हौसला दिनोंदिन बढ़ रहा था।
रविवार देर शाम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्वयं ही इकट्ठा होकर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। उन्होंने सर्च अभियान की सूचना पुलिस को भी दी। इस दौरान मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के करीब 40 ड्रम के साथ अन्य उपकरण मौके पर बरामद की। मौके पर कई लीटर लहन भी बरामद की गई, जिसको ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से नष्ट किया। बताया जा रहा है कि शराब माफिया पहले ही शराब को लेकर फरार हो गए थे। कुछ ही लीटर कच्ची शराब ही मौके पर मिल पाई। वहीं, मामले में भीकमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार का कहा कि ड्रम खाली पाए गए हैं। तैयार शराब बहुत कम मात्रा में बरामद की गई। उन्होंने कहा कि इस पर मुकदमे की कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इसके लिए दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। मौके पर शराब माफिया को शराब के साथ पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा कर कार्रवाई की जाएगी।