सावधान!! कहीं चावल की जगह प्लास्टिक तो नहीं खा रहे आप?

0
733

सावधान! अगर आप खाने में चावल खाना पसंद करते हैं तो हो जाईये सावधान क्योकि अब बाजार में धड़ल्ले से प्लास्टिक का चावल बिक रहा है और इसकी पहचान करना भी बेहद मुश्किल है क्योकि इसे देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये चावल प्लास्टिक का है या असली है। ब्रेंडेड पैकेट में अच्छी खासी कीमत पर ये प्लास्टिक का चावल बाजार में बिक रहा है और लोगों की जिन्दगी से खिलवाड हो रहा है।

WhatsApp Image 2017-06-10 at 19.58.29

काशीपुर में ताजा मामला तब सामने आया जब काशीपुर की घास मंडी निवासी एक परिवार खाने बैठा तो चावल प्लास्टिक के निकल आए। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर व्यापारियों का जमावड़ा लग गया और रोष जताया। घास मंडी निवासी, राधा वर्मा ने शनिवार को भगौने में चावल डालकर गैस पर रख दिया। बाद में उन्होंने भगौने में देखा तो चावल हलवे की तरह हो गए। उन्होंने चावल को खराब समझकर भगौने से माड़ निकाल कर एक किनारे रख दिया और रोटी बनाने लग गई। करीब 20 मिनट बाद उन्होंने भगौने में देखा तो चावल बिखरे व सुंदर दिखे। इसे देख वह हैरत में पड़ गई। इसके बाद उन्होंने पति सियाराम, देवर परशुराम और बेटे श्रीनाथ वर्मा को रोटी के साथ चावल परोस दिए। सियाराम व परशुराम चावल खाने लगे तो चावल का अजीब स्वाद लगा। शक होने पर श्रीनाथ ने चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए चावल का लड्डू बनाकर जमीन पर पटका तो लड्डू रबड़ की गेंद की तरह उछल गया। इस पर परिजनों ने प्लास्टिक के चावल होने की आशंका जताते हुए खाना छोड़ दिया। इस पर व्यापारी व आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने एसडीएम दयानंद सरस्वती से प्लास्टिक के चावल होने की आशंका जताते हुए जांच कराने की मांग की।

सियाराम वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को ही मोहल्ले की दुकान से पांच किलोग्राम बासमती चावल का कट्टा 580 रुपये में खरीद कर लाया था। करीब डेढ़ साल वह यही चावल खा रहे हैं। कभी इस तरह चावल में स्वाद नहीं आया था।