पीसीबी ने बीसीसीआई को किया 1.6 मिलियन डॉलर राशि का भुगतान

0
550

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) को मुआवजे के तौर पर लगभग 1.6 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान किया है। दरअसल पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विवाद समाधान समिति के समक्ष लगभग 70 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि के लिए बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजा मामला दायर किया था।

पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनि ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत को आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मामला हारने के बाद मुआवजे के तौर पर लगभग 1.6 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि इस मुआवजे के मामले में हमने लगभग 2.2 मिलियन डॉलर का राशि गंवाई है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसमें भारत को भुगतान की गई राशि के अलावा अन्य कानूनी फीस और यात्रा से संबंधित खर्च शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि पीसीबी ने बीसीसीआई से दोनों बोर्डों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए एक बड़ी राशि मांगी थी। एमओयू के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को 2015 और 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थीं लेकिन बीसीसीआई इसमें फेल रहा था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में असमर्थ थे क्योंकि भारत सरकार ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। भारत ने कानूनी रूप से पाकिस्तान बोर्ड के दावों को भी खारिज कर दिया था।