साइबर क्राइम की ऑनलाइन और गुमनाम शिकायतों पर भी होगा एक्शन

0
565
नाबालिग

उत्तराखंड पुलिस ने लगातार बढ़ रही साइबर कअपरादों की घटनाओ पर लगाम लगाने के मकसद से ऐसी शिकायतों के ऑनलाइन दर्ज कराने की शुरुआत की है। इस सुविधा के लिये केंद्र सरकार ने बकायदा एक पोर्टल की शुरुआत की है। यहां लोग लॉगऑन करके साइबर अपराधों से जुड़ी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

इस बारे में बताते हुए एडीजी लॉ एॆड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि “साइबर अपराध की अब ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पोर्टल www.cybercrime.gov.in की शुरुआत की है, जहां कोई भी नागरिक बच्चों को अश्लील ढंग से पेश करने वाली सामग्री (पोर्नोग्राफी) अश्लीलता के प्रसार, अश्लील यौन सामग्री और ऑनलाइन यौन दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही इसमें नागरिक बाल अश्लीलता और बाल लैंगिक दुर्व्यवहार सामग्री या बलात्कार और सामूहिक बलात्कार से जुड़े यौन मामलों की गुमनाम शिकायत भी कर सकेंगे।”

इस पोर्टल पर रिपोर्ट की गयी सूचना/सामग्री को संबंधित राज्य पुलिस द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही तथा अपराधों पर संबंधित पुलिस स्टेशन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित या शिकायतकर्ता अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रिपोर्ट और ट्रैक विकल्प चुनकर अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई को भी जान सकते हैं। टॉल फ्री नम्बर 155260 पर इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में देश भर में जिस तरह साइबर नेटवर्क फैला है इसके चलते सुविधाओं के साथ साथ साइबर दुनिये से जुड़े अपराधों में भी कासा इज़ाफा हुआ है। ऐसे में ऑनलाइन िन अपराधों के बारे में जानकारी दर्ज कराने की सुविधा से बेशक लोगों के मदद मिलेगी।