ट्रेनों में बायो-टॉयलेट से अब नहीं आएगी दुर्गंध

0
687
कोटद्वार
FILE

नई दिल्ली,  रेलगाड़ियों में लगे बायो-टॉयलेट टैंक को मिनटों में साफ करने की क्षमता वाली अत्याधुनिक मशीन को दिल्ली डिवीजन के नई दिल्ली रेलवे डिपो पर लगाया गया है। दो मूवेबल ट्रॉली पर लगी यह मशीन बॉयो-टॉयलेट को तुरंत साफ कर देती है। इससे यात्रियों को ट्रेनों में दुर्गंध नहीं आएगी।

दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आर. एन. सिंह ने बताया कि, “देश में रेलगाड़ियों से प्रतिदिन लगभग 4 हजार टन मानव अपशिष्ट निकलता है। नई लगाई गई बायो-टॉयलेट निष्क्रमण मशीनें अपशिष्ट को 10 मिनट के भीतर हटा देंगी। इससे समय तथा लागत की बचत होगी।”

आर.डी.एस.ओ. विशिष्टीकरण पर आधारित यह मशीनें चेन्नई स्थित मैसर्स अल्ट्रामैक्स हाईड्रोजेट प्राइवेट लि. द्वारा निर्मित की गई हैं तथा इन्हें दिल्ली मंडल के नई दिल्ली डिपो पर कार्यक्षेत्र परीक्षण के लिए लगाया गया है।